बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का समर्थन करती निश्चय फाउंडेशन ने एक नाबलिग बेटी के ऊपर की गई हिंसा एवं मारपीट का बचाव करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट से लगाई उसके संरक्षण की गुहार!! (दिल्ली)

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का समर्थन करती निश्चय फाउंडेशन ने एक नाबलिग बेटी के ऊपर की गई हिंसा एवं मारपीट का बचाव करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट से लगाई उसके संरक्षण की गुहार!! (दिल्ली)
📝 पहचान गोपनिय रखी गई है
पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक लड़की रोती हुई निश्चय फाऊंडेशन की टीम को दिल्ली में मिली। निश्चय फाऊंडेशन की टीम ने जब उससे पूछा की रो क्यों रही हो तो तब उसने बताया की मेरे घर वालो ने मुझे बहुत मारा है तथा मेरी शादी किसी उम्रदराज व्यक्ति से करवाना चाहते है जब मैने इस रिश्ते के लिए अर्थात शादी के लिए मना किया तो मेरे घर वालो ने मुझे बहुत मारा और खाना भी नही दिया। जब मेरे घर वाले नही माने तो जबरन मुझे घर से भागना पड़ा, ये बाते सुनने के बाद निश्चय फाऊंडेशन की टीम ने तुरन्त लडकी को रहने के स्थान का बंदोबस्त किया तथा खाना भी दिया। अब लड़की निश्चय फाऊंडेशन की देखभाल में है और सुरक्षित स्थान पर है।

इस घटना का संज्ञान लेते हुए माननीय दिल्ली उच्च न्यायलय ने लड़की को दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करते हुए , लड़की के परिजन को न्यायलय के समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया है ! इस भाग दौड़ भरी दुनिया में कौन किसकी सुध लेता है लेकिन निश्चय फ़ाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव तोमर और अधिवक्ता अलका सिंह ने लड़की को न्याय और उसके दर्द को कम करने का प्रयास किया है , जो की सामाजिक समरसता का परिचायक है !
For More information:
email ID: lawliterates@gmail.com
